उसहैत नगर पंचायत ने विवेकानंद जयंती पर मनाया युवा दिवस

उसहैत जनमत । नगर पंचायत द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया गया । युवा दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत प्रांगण में विचार गोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन सैनरा वैश्य ने की और संचालन कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया । 
सर्वप्रथम चेयरमैन सैनरा वैश्य ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण किया । वहीं पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी ने नगर के राम प्रकाश गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता, कुलदीप, सौरभ भारद्वाज, विनोद कुमार, अरविंद गुप्ता, समशुल हसन आदि के साथ युवा पत्रकार एस शाहिद अली और विजय श्रीवास्तव सहित दर्जनों जागरूक युवाओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया । 
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ रूद्रपुर से आये कवि शेखर पाखी ने माँ शारदे की वंदना से किया । इसके बाद उन्होंने पढा -
उससे ही बना हूँ मैं वो पहचान है मेरी
तिरंगा है तिरंगा है तिरंगा शान है मेरी
बाजपुर से आये कवि विवेक चौहान ने पढा -
हादसा ऐसा कभी वो होने नहीं देती
मेरी माँ की दुआ कभी रोने नहीं देती
जलालाबाद से आये कवि रजनीश कुमार ने पढा -
एक माँ ही है जो फिक्र किये रहती है 
छोड़ जाते हैं सब ठोकरें खाने के लिये
स्थानीय कवि कमलकांत तिवारी ने कहा - 
अंधेरों में रहने की आदत नहीं है
हमें जुल्म सहने की आदत नहीं है
एटा से आये कवि प्रशांत देव मिश्र ने पढा - 
मिलती जिससे दिल को राहत वो हम पाप न छोड़ेंगे 
जिसने हमको रोज ही खाया वो हम सांप न छोड़ेंगे
इसके बाद चेयरमैन सैनरा वैश्य ने संबोधित करते हुए नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छता के इस अभियान में हम सबको मिलकर भाग लेना है तभी हमारा उसहैत एक अलग छवि बना पायेगा । उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने को कहा । इसके बाद पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में हमें उच्च स्थान पाना है । हम सबको और खासकर युवाओं को हमारे साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता फैलानी है । वहीं विनोद कुमार, दाताराम, अटल भारद्वाज आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में दर्जनों स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । स्कूली बच्चों द्वारा हाथ से बनाये गये स्वच्छता के प्रति जागरूक करने बाले चित्र आकर्षण का केन्द्र बने रहे । कार्यक्रम में सभी वार्ड सभासदों और कुलदीप, सौरभ भारद्वाज, अनीस अंसारी, संजीव गुप्ता, राजेश भारद्वाज, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'