वजीरगंज के निकट कार में दातागंज के दो लोग जिंदा जले
बदायूँ जनमत । अभी अभी थाना वजीरगंज क्षेत्र के चन्दौसी बदायूँ मार्ग पर जखोलिया गांव के पास ईको गाडी मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर लगने से गाडी में अचानक आग लग गई , जिसमें दो लोग जिन्दा जल गए । वहीं एक बच्चे की हालत गम्भीर है, घायल बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है । पुलिस मौके पर पहुँची ।
मृतक लोग दातागंज क्षेत्र के बताये जा रहे हैं ।
टिप्पणियाँ