बीएसए साब ! कहाँ है आपके अध्यापक..??
बदायूँ जनमत । बेसिक शिक्षा अधिकारी की सुस्ती का नतीजा यहाँ तक आ चुका है कि अब अध्यापक अपनी मर्जी के मुताबिक विद्यालय खोलते और बंद करते हैं ।
कुछ ऐसा ही मामला आज विकास खण्ड उसावां क्षेत्र के गांव सूर्य नगला मिर्जापुर बसंत में देखने को मिला । इस बात का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम गांव में विजिट पर आई । चाइल्ड लाइन की टीम ने देखा की 11 बज चुके हैं लेकिन सरकारी स्कूल में अभी तक ताला लटका हुआ है और बच्चे पीठ पर बस्ता लाधे स्कूल के खुलने का इंतजार कर रहे हैं । तभी चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों ने मामले की जानकारी की तो पता चला आज विद्यालय बंद रहेगा और कोई अध्यापक नहीं आयेगा । टीम सदस्यों द्वारा मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है ।
कुछ ऐसा ही मामला आज विकास खण्ड उसावां क्षेत्र के गांव सूर्य नगला मिर्जापुर बसंत में देखने को मिला । इस बात का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम गांव में विजिट पर आई । चाइल्ड लाइन की टीम ने देखा की 11 बज चुके हैं लेकिन सरकारी स्कूल में अभी तक ताला लटका हुआ है और बच्चे पीठ पर बस्ता लाधे स्कूल के खुलने का इंतजार कर रहे हैं । तभी चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों ने मामले की जानकारी की तो पता चला आज विद्यालय बंद रहेगा और कोई अध्यापक नहीं आयेगा । टीम सदस्यों द्वारा मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है ।
टिप्पणियाँ