सैदपुर में पूर्व चेयरमैन इशरत ने किया स्वीट्स हाउस का उद्घाटन

बदायूँ जनमत । नगर पंचायत सैदपुर के मोहल्ला ख्वाजा चौक पर आज पूर्व चेयरमैन इशरत अली खाँ ने मिष्ठान भण्डार का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
बता दें सैदपुर के मोहल्ला ख्वाजा चौक पर लाला रज्जन लाल की वर्षों पुरानी मिठाई की दुकान है । लाला रज्जन लाल की कडी मेहनत के फलस्वरूप उनकी छोटी सी दुकान क्षेत्र भर में बेहद लोकप्रिय हो गई थी । आज लाला रज्जन लाल के बाद उनके पुत्र अनिल महेश्वरी की लगन और मेहनत ने छोटी सी दुकान को स्वीट्स हाउस के रूप में परिवर्तित कर दिया । आज नगर के पूर्व चेयरमैन इशरत अली खाँ ने लाला रज्जन लाल स्वीट्स हाउस का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर इंजीनियर सैय्यद शाहिद अली, सैय्यद शाकिर अली, रब्बन खांन, जीशान सिद्दीकी, मुशाहिद खांन, सुनील लाला, प्रीत आदि मौजूद रहे ।


(जनमत एक्सप्रेस के लिए इकरार खांन की रिपोर्ट)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया