सभासद पति ने गरीबों को बाँटें निशुल्क कम्बल
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला ऊपर पारा मे सभासद पति मुख्तार अहमद "बाबा" ने सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अपने आवास पर गरीब, मज़दूर एंव असहाय लोगों के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण किया ।
कम्बल वितरण से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभासद पति ने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने के लिए ही चुना गया है और मैं हरसंभव कोशिश करुंगा कि मेरे वार्ड का चहुंमुखी विकास हो सके । युवा नेता अली अल्वी ने कहा कि हर धर्म का पहला संदेश है कि गरीब और मज़लूम की मदद की जावे ।
इस अवसर पर अहमद रज़ा, इकबाल नासिर, आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, शाने रज़ा, गुफरान अल्वी, सरवर, गोपाल, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।
कम्बल वितरण से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभासद पति ने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने के लिए ही चुना गया है और मैं हरसंभव कोशिश करुंगा कि मेरे वार्ड का चहुंमुखी विकास हो सके । युवा नेता अली अल्वी ने कहा कि हर धर्म का पहला संदेश है कि गरीब और मज़लूम की मदद की जावे ।
इस अवसर पर अहमद रज़ा, इकबाल नासिर, आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, शाने रज़ा, गुफरान अल्वी, सरवर, गोपाल, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ