रमजानपुर स्थित गूंगे शाह बाबा के दरबार में पहुँचे आबिद रजा

बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रमजानपुर स्थित हजरत गूंगे शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। श्री रजा ने हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी के बाद कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं भी की।
उन्होंने कहा कि ईश्वर हमारे मुल्क व प्रदेश में चैन ,अमन व शांति दे । हिंदू और मुसलमानों में आपस में भाईचारा बना रहे उन्होंने ऐसी दुआ की।
चादर पोशी में सोहेल सिद्दीकी, अहमद रज़ा, नसीम सिद्दीकी , वसीम सिद्दीकी , ईजाद भाई , लल्ला , रहबर हुसैन, राजवीर, अलाउद्दीन , शराफत हुसैन छोटे सज्जन, मेराजुल हसन , निजाद हुसैन बहोर मियां फैजान आजाद आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया