स्वच्छ सर्वेक्षण में उसहैत दिलाना है उच्च स्थान : सैनरा

उसहैत जनमत । नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर के सभी वार्डों और सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों तथा विद्यालयों में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड संख्या 6 के सभासद नजमुल हसन द्वारा अपने वार्ड में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा सैनरा वैश्य ने की और मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता रहे । चेयरमैन सैनरा वैश्य ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उसहैत को उच्च स्थान दिलाना है । इसके लिए हम सबको एक साथ स्वच्छता के प्रति कदम बडाना होगा । उन्होंने वार्ड की महिलाओं और लडकियों से कहा कि वह अपने आस पास गंदगी न फैलने दें । पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने मौजूद सभी दुकानदारों से अपील की कि वह किसी व्यक्ति को पॉलिथीन में कोई चीज न दें । पॉलिथीन पर्यावरण के लिए जहर का काम करती है ।

गोष्ठी का संचालन सैय्यद शाहिद अली ने किया । गोष्ठी में शमसुल हसन, हसरत फारूकी, इसरार अंसारी, भूरे अंसारी, प्रदीप भारद्वाज, यासिर खांन, तैय्यब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'