उसहैत में बनेगा बारातघर, नगर पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग संपन्न

बदायूँ जनमत । आज तीन जनवरी 2018 को नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सैनरा वैश्य ने की ।  बैठक में सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे और नगर से संबंधित बहुत से
प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की । सबसे पहले पेयजल स्वच्छता को लेकर बात की गई, उसके लिये एक सुचारु रूप से पेयजल व्यवस्था के लिये एक नया ओवरहडटैंक और ट्यूबैल की व्यवस्था की जायेगी । स्वच्छता के लिये वार्डों में कमेटी गाठित की जायेगी । मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जायेगा । पाईप लाईनों का विस्तार किया जायेगा । शुलभ शौचालय,माडर्न शौचलाय का नगर के कटरा चौराहा, दसबा अस्तल, नीचे बाजार मेें, नगर पंचायत कार्यालय के पास बनाया जायेगा । स्वर्ग वाहन को खरीदा जायेगा । मुख्य मार्गों पर इन्टर लकिंग का जाल बिछाया जायेगा । नगर पंचायत कार्यालय का पुन: निर्माण कराया जायेगा । पब्लिक मिटिंग के लिये एडिटोरियाम का निर्माण कराया जायेगा । बारात-घर की जगह चिन्हित कर उसका भी निर्माण कराया जायेगा । नगर के सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे । नगर के सभी खम्बो से सीएफएल हटाकर एलईड़ी लाईटें लगवाई जायेगी । इसके अलावा भी कई और प्रस्ताव पास किये गए । वहीं सभी सभासदों को अपने वार्ड में सफाई के प्रति जागरूकता
अभियान चलाये जाने को कहा गया । साथ ही चेयरपर्सन ने कहा नगर की जिम्मेदारी को हम सब लोग मिलकर निभायेंगे, किसी को कोई समस्या हो मुझसे सीधे मिले तत्काल सुनवाई की जायेगी । चेयरमैन ने मीटिंग मे आये सभी सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी लालतेश सक्सेना और बाबू अमीरउद्दीन  का धन्यवाद व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम