उसहैत में बनेगा बारातघर, नगर पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग संपन्न
बदायूँ जनमत । आज तीन जनवरी 2018 को नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सैनरा वैश्य ने की । बैठक में सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे और नगर से संबंधित बहुत से
प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की । सबसे पहले पेयजल स्वच्छता को लेकर बात की गई, उसके लिये एक सुचारु रूप से पेयजल व्यवस्था के लिये एक नया ओवरहडटैंक और ट्यूबैल की व्यवस्था की जायेगी । स्वच्छता के लिये वार्डों में कमेटी गाठित की जायेगी । मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जायेगा । पाईप लाईनों का विस्तार किया जायेगा । शुलभ शौचालय,माडर्न शौचलाय का नगर के कटरा चौराहा, दसबा अस्तल, नीचे बाजार मेें, नगर पंचायत कार्यालय के पास बनाया जायेगा । स्वर्ग वाहन को खरीदा जायेगा । मुख्य मार्गों पर इन्टर लकिंग का जाल बिछाया जायेगा । नगर पंचायत कार्यालय का पुन: निर्माण कराया जायेगा । पब्लिक मिटिंग के लिये एडिटोरियाम का निर्माण कराया जायेगा । बारात-घर की जगह चिन्हित कर उसका भी निर्माण कराया जायेगा । नगर के सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे । नगर के सभी खम्बो से सीएफएल हटाकर एलईड़ी लाईटें लगवाई जायेगी । इसके अलावा भी कई और प्रस्ताव पास किये गए । वहीं सभी सभासदों को अपने वार्ड में सफाई के प्रति जागरूकता
अभियान चलाये जाने को कहा गया । साथ ही चेयरपर्सन ने कहा नगर की जिम्मेदारी को हम सब लोग मिलकर निभायेंगे, किसी को कोई समस्या हो मुझसे सीधे मिले तत्काल सुनवाई की जायेगी । चेयरमैन ने मीटिंग मे आये सभी सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी लालतेश सक्सेना और बाबू अमीरउद्दीन का धन्यवाद व्यक्त किया ।
प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की । सबसे पहले पेयजल स्वच्छता को लेकर बात की गई, उसके लिये एक सुचारु रूप से पेयजल व्यवस्था के लिये एक नया ओवरहडटैंक और ट्यूबैल की व्यवस्था की जायेगी । स्वच्छता के लिये वार्डों में कमेटी गाठित की जायेगी । मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जायेगा । पाईप लाईनों का विस्तार किया जायेगा । शुलभ शौचालय,माडर्न शौचलाय का नगर के कटरा चौराहा, दसबा अस्तल, नीचे बाजार मेें, नगर पंचायत कार्यालय के पास बनाया जायेगा । स्वर्ग वाहन को खरीदा जायेगा । मुख्य मार्गों पर इन्टर लकिंग का जाल बिछाया जायेगा । नगर पंचायत कार्यालय का पुन: निर्माण कराया जायेगा । पब्लिक मिटिंग के लिये एडिटोरियाम का निर्माण कराया जायेगा । बारात-घर की जगह चिन्हित कर उसका भी निर्माण कराया जायेगा । नगर के सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे । नगर के सभी खम्बो से सीएफएल हटाकर एलईड़ी लाईटें लगवाई जायेगी । इसके अलावा भी कई और प्रस्ताव पास किये गए । वहीं सभी सभासदों को अपने वार्ड में सफाई के प्रति जागरूकता
अभियान चलाये जाने को कहा गया । साथ ही चेयरपर्सन ने कहा नगर की जिम्मेदारी को हम सब लोग मिलकर निभायेंगे, किसी को कोई समस्या हो मुझसे सीधे मिले तत्काल सुनवाई की जायेगी । चेयरमैन ने मीटिंग मे आये सभी सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी लालतेश सक्सेना और बाबू अमीरउद्दीन का धन्यवाद व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ