बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, बीमार बच्चों का हुआ टीकाकरण

बदायूँ जनमत । विकास खण्ड उसावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत साबिसपुर में चार दिन पहले खसरे से पीडित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई । मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और बृहस्पतिवार को गांव पहुँच कर बिमार बच्चों का टीकाकरण किया गया ।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग मृतक बच्ची की मौत खसरे से नहीं बल्कि निमोनिया से बता रहा है ।
बता दें कि रवेन्द्र की दो माह की पुत्री गुडिया की चार दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी । जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त था । बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव, डॉक्टर शारिक हुसैन, डॉक्टर जितेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र कुमार और मनोज कुमार आदि ने गांव साबिसपुर पहुँचकर बीमार बच्चों का टीकाकरण किया । जानकारी के अनुसार दिव्याशुं का एक वर्षीय पुत्र आयुश, श्रीकृष्ण का छह वर्षीय पुत्र सुधीर और प्रमोद की दो वर्षीय अंशिका और छह माह की पुत्री शिखा अभी भी बीमारी से पीडित हैं । जिनका बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ परिक्षण किया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'