सपा का जन्म ही लोगो की भलाई के लिए हुआ है : आशीष यादव

बदायूं जनमत । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर आयोजित की गई।  सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि  सपा का जन्म ही लोगो की भलाई के कार्य करने को हुआ है गरीबो की आवाज का उठाने की चाहे कोई भी कीमत चुकाना पड़े सपाई कभी भी पीछे नही हटेगें। साथ ही इस समय प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने का कार्य चल रहा है। हम सभी सपा कार्यकर्ताओं की यह जिम्मदारी है कि हर बूथ पर जाकर पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की सहायता से हर बूथ पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के वोट बढ़वाने का कार्य करना है, निकाय चुनाव में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के वोट काट दिए गए। हम सभी का कर्तव्य है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हर बूथ पर अधिक से अधिक वोट बढ़ाने का काम करना है।
विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आबिद रजा ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन बलवीर सिंह यादव ने किया।  बैठक में अवनीश यादव,सुरेश पाल सिंह चौहान,हिमांशु यादव, गुलफाम सिंह यादव,बलवीर सिंह, सलीम अहमद,आकाश मिश्रा, देवेंद्र यादव प्रमुख, अखिल रस्तोगी, डॉ. शकील, उदयवीर शाक्य, वीरेंद्र धींगड़ा, मधु सक्सेना, ज्वाला प्रसाद कश्यप,वीपी सिंह,प्रदीप गुप्ता, शाहनवाज खां, रवेन्द्र शाक्य, निहाल मौर्य,सुभाष यादव, अनिल यादव, फरहत अली, अवधेश यादव, हीरालाल वर्मा, वीरेंद्र जाटव, हर्षित यादव, सरताज हुसैन, सौरभ सक्सेना, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'