जब मदरसे के बच्चों ने कहा क्लीन हो अपना उसहैत..
बदायूँ जनमत । स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज नगर के मदरसा दर्सगाह इस्लामियाँ में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया ।
स्वच्छता प्रोत्साहन कमेटी के सदस्य पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता, सैय्यद शाहिद अली, हसरत हुसैन, मुहम्मद नाजिम आदि ने मदरसे में पहुँचकर विचार गोष्ठी आयोजित कर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया । गोष्ठी की अध्यक्षता मदरसे के कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने की और मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी रहे । गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि हमें अपने कक्षा, विद्यालय और आस पास सफाई रखनी है । हमें बाजारों से कोई भी चीज पॉलिथीन में नहीं लानी है । हमारा उसहैत साफ और स्वस्थ्य रखना हमारी जिम्मेदारी है । वहीं मदरसे के अध्यापक मौलाना असरार अहमद ने कहा कि हमारे नबी करीम ने हमें स्वच्छता का संदेश दिया है । साफ और पाक रहना हर मुसलमान का आधा ईमान है, हमें अपने ईमान को मजबूत रखना है । मदरसे के प्रधानाध्यापक नाजिम अब्बासी, जेबा जमीर आदि ने भी बच्चों को साफ रहने और सफाई करने का संदेश दिया । गोष्ठी का संचालन सैय्यद शाहिद अली ने किया । शेर मुहम्मद, शमसुल हसन, हसरत हुसैन फारूकी, अबरार अहमद, तस्मियां जमीर आदि मौजूद रहे । विचार गोष्ठी के समापन होते ही मदरसे के करीब आधा दर्जन छात्र छात्राओं ने सफाई के प्रति जागरूक करने बाले चित्र और स्लोगन बनाकर स्वच्छता प्रोत्साहन कमेटी को दिखाये और क्लीन उसहैत ग्रीन उसहैत के नारे लगाये । मदरसे के बच्चों का वह जज्बा देखते ही बनता था । प्रोत्साहन कमेटी ने मदरसे के बच्चों को मुबारकबाद दी और कहा कि हमारा मिशन अब कामयाबी के शिखर पर पहुँच चुका है ।
टिप्पणियाँ