गणतंत्र दिवस से अन्न,जल त्याग कर आमरण उपवास की योजना बनाई

बदायूँ जनमत । जनपद बदायूं में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा जनपद के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही किये जाने एवं सोत नदी को अविरल बनाये जाने की मांग को लेकर उपवास /सत्याग्रह आज छब्बीसवें दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद्र बैठे।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार हाथ में तिरंगा लिए भारतमाता की जय, वन्देमातरम, इन्कलाब जिंदाबाद,माना ये सब चोर हैं हम भी नहीं कमजोर है, निकालो बाहर मकानों से जन्ग लड़ो बेईमानों से,नारे लिखी हुई पट्टिकाये लेकर  मार्च करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के कार्यालय पहुंचे तथा भ्रष्टाचार रूपी गन्दगी को मिटाने हेतु कार्यालय में सफाई अभियान चलाया।
आन्दोलन स्थल पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए अभियान के मुख्य सहयोगी महेश चंद्र ने कहा कि जनपद बदायूं में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं और हों रहें हैं, खुलेआम सरकारी धन का बन्दर बांट हो रहा है।कई घोटालों में जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। आज भ्रष्टाचार के विरुद्ध छब्बीस दिन से सत्याग्रह चल रहा है, जिला प्रशासन आंख और कान बंद किए हुए है , गणतंत्र दिवस से आन्दोलन का स्वरुप बदला जायेगा। हठधर्मी प्रशासन के आंख और कान खोलने के लिए हम बड़े से बड़ा बलिदान करने को तैयार हैं।
आज़ उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट,सह प्रवर्तक रक्षपाल सिंह एडवोकेट, बी एस एन एल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता,,सन्त रविदास सेवा न्यास के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, मनसुखलाल गुप्ता,सुखराम, बी डी सी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल सक्सेना, अखिलेश चौहान, आर जी गोस्वामी, एम एच कादरी, निहाल अहमद, जयकिशन लाल शर्मा, मुकेश चन्द्र मौर्य, देवी सिंह देवड़ा, वीरेन्द्र तोमर, विपिन कुमार सिंह,वीर प्रताप सिंह आदि सहयोगी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'