ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों ने फहराया तिरंगा

जनमत एक्सप्रेस । 26 जनवरी को 69 वें गणतंत्र दिवस पर अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तियां शेखजादगान के खादिम मोहल्ला स्थित गेस्ट हाऊस में गणतंत्र दिवस का समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इसे मुझ पर ख्वाजा साहब का करम ही कहा जाएगा कि समारोह में          ध्वजारोहण के लिए मुझे आमंत्रित किया गया। अंजुमन के पदाधिकारियों का आग्रह था कि मेरे हाथों से ही ध्वजारोहण हो। इसके लिए गेस्ट हाऊस के भवन पर तिरंगा फहराने के खास इंतजाम किए गए। ध्वजारोहण के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गा कर पूरे माहौल को देशभक्ति पूर्ण बना दिया। इस अवसर पर मेरा कहना रहा कि देश की आजादी में सभी लोगों का सहयोग रहा है। यदि सभी समुदायों में एकता नहीं होती तो अंग्रेजों से देश को आजाद कराना मुश्किल था। आज भी देश में वैसी ही एकता की आवश्यकता है। कोई भी धर्म आपस में भेदभाव की शिक्षा नहीं देता है। इस अवसर पर मैंने मुस्लिम समुदाय में शिक्षा खासकर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया। समारोह के अतिथि नवाब हिदायतउल्ला ने अंजुमन द्वारा गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किए जाने की सराहना की। अंजुमन के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती का कहना रहा कि मुस्लिम बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, यही वजह है कि अब खादिम समुदाय के बच्चे भी वकील, इंजीनियर, डाॅक्टर, शिक्षक आदि बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था से जुड़े खादिमों के बच्चों का शिक्षा का सारा खर्च अंजुमन वहन करती है। सचिव डाॅ. अब्दुल माजिद चिश्ती ने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अंजुमन की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। मुस्लिम विद्वान एस अकबर चिश्ती ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने अपने वतन से प्रेम करने की शिक्षा दी है। मुहम्मद साहब ने भी अपने जीवन काल में शिक्षा को बहुत महत्व दिया था। उनका कहना था कि जो लोग टैक्स नहीं दे सकते वे अनपढ़ व्यक्तियों को पढ़ाने का काम करें ताकि समाज की उन्नति हो सके। समारोह में एस शफीकुर्ररहमान चिश्ती, एस आफताब चिश्ती, एस हाजी नसीरुद्दीन चिश्ती, एस खालिकुर्रहमान चिश्ती सब्जवारी, एस वासिमुद्दीन चिश्ती, एस शाकिर चिश्ती, एस मजहर चिश्ती, हाजी दानिश चिश्ती, हाजी एस दौलत अली चिश्ती, एस अजीज चिश्ती, एस तौफिक चिश्ती सब्जवारी आदि ने भी अपने विचार रखें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गेस्ट हाऊस भवन पर रोशनी का विशेष इंतजाम भी किया गया।

काल्पनिक चित्र : जनमत एक्सप्रेस, 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'