उसहैत पुलिस का गुडवर्क: ककराला का सभासद पति चरस, शराब और चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । लम्बे अरसे के बाद थाना उसहैत पुलिस को आज एक बडी कामयाबी हासिल हुई है । मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और उसहैत पुलिस के संयुक्त सहयोग से ककराला नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 22 की सभासद का पति फरमान पुत्र कौसर अली को गिरफ्तार किया गया ।
उसहैत के ककराला चौराहे के निकट गिरफ्तार किया गया सभासद पति फरमान के पास से पुलिस ने 2 किलो चरस और 22 पेटी हरियाणा की शराब व दो चोरी की बाइकों सहित एक स्विफट डिजाइर गाडी बरामद की है ।
आबकारी विभाग के दातागंज निरिक्षक नीरज सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें काफी समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी । आज सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सहयोग से आरोपी को अवैध शराब, चरस और चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के साथियों की तलाश जारी है ।
उधर जनमत एक्सप्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ककराला निवासी एक भाजपा नेता के लिए लम्बे समय से अवैध काम करता है । हाल ही में दिल्ली में भी भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा मामला पटाक्षेप कर दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'