सैदपुर के निकट गन्ना भरी ट्राली पलटने से युवक की मौत
सैदपुर जनमत । मुरादाबाद - फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव रहेड़िया पुलिस चौकी के पास ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर -ट्राली का अचानक पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई । हादसे में गन्ना ले जा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है । हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया । घायल की हालत नाजुक बनी हुई है । मंगलवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपनेटी मुड़िया धुरेकी निवासी सोनवीर पुत्र दरोगा सिंह यादव अपने सगे भाई नन्हें (27) के साथ बदायूं की ओर से गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर रानेट मील पर जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर गांव रहेड़िया पुलिस चौकी के पास अचानक ट्रैक्टर का पिछला पहिया टूट कर आगे हिस्से में जाकर फंस गया । इससे अनियंत्रित होते हुए ट्रैक्टर और ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर सवार नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए ।
टिप्पणियाँ