BRC केन्द्र पर 122 दिव्यांग बच्चों को बांटे निशुल्क उपकरण

वज़ीरगंज जनमत । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में कुल 122 बच्चों को उपकरण वितरित किये गए।
बुधवार सुबह 11 बजे से बीआरसी पर समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम बीएसए के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें 22 बच्चों को ट्राई साइकिल , 15 बच्चों को व्हील चेयर , 20 को बैसाखी , 30 को हियरिंग मशीन , 10 को क्रत्रिम जूते , 1 को कृत्रिम हाथ , 8 को ब्रेल किट , 16 को एमआर किट वितरित किया गया। इस मौके पर बीईओ सर्वेश कुमार ने उपस्तिथ दिव्यांग बच्चों कर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सहायक उपकरण वितरण का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को सामान्य धारा से जोड़ना है । ज़िला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे उपकरणों की सहायता से प्रतिदिन विद्यालय आयें और शिक्षा पर गौर दें । ये कार्यक्रम एलिम्को कानपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ एवं 1 फरवरी को बीआरसी म्याऊ पर उपकरण वितरण कार्यक्रम की घोषणा की गई । कैम्प में बीईओ के अलावा कमला देवी देवेंद्र गुप्ता तारीफ अली तेजप्रताप मनीषा प्रदन्या रज्जन सिंह राजेश कुमार परशुराम असलम उदयसेंन ओमप्रकाश विनोद तरुण प्रतिभा सुनीता अनिल अमित दिव्या मुकेश संजय आदि उपस्तिथ रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'