सामूहिक विवाह योजना के तहत बदायूँ में 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधे
बदायूँ जनमत । शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 दपत्तियों का विवाह संपन्न हुआ । विवाह आयोजन में पंडितों ने विवाह पढ़ा और मौलवियों ने निकाह पढ़ाया । वही कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शादी बंधन के सूत्र में बंधे जोड़ों को प्रमाण पत्र व आशीर्वाद दिया । इसके साथ जिले के सभी विधायक एवं तमाम जनप्रतिनिधि सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए । इस विवाह में जिलेवासी बाराती बने और डीएम सहित पूरा जिला प्रशासन आयोजक रहा । समाजसेवी दहेज का सामान लेकर तैयार रहे। लजीज व्यंजनों का दूल्हा दुल्हन व उनके परिजनों ने लुफ्त उठाया ।
टिप्पणियाँ