बदायूँ में आकाशिय बिजली का कहर दो की मौत, 20 झुलसे
बदायूँ जनमत । सहसवान कोतवाली क्षेत्र के लहरा गढ़िया घाट पर आज आकाशिय बिजली गिरने से उघैती थाना छेत्र के ग्राम बाड़ोली सागरपुर निवासी कल्याण उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश व रामकेश पुत्र उमेश की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य 20 लोग घायल हो गए । जिनको सीएचसी सहसवान लाया गया जहाँ से उनको ज़िला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। बताते चले आज सुबह उघैती थाना क्षेत्र के निवासी गंगा घाट लहरा घाट से जल भरने गए थे ग्राम निवासी अपने पूरे जत्थे के साथ गंगा घाट गए थे जिसमें बीस लोग गंगा के बहार थे व दोनो मरने वाले लोग गंगा में नहा रहे थे तभी अचानक आकाशिय बिजली पानी में गिरी । जिससे नहाने बाले दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । अन्य बाहर खड़े बीस लोग झुलस गए । मोके पर सीओ सहसवान सर्वेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अनिल सिरोही व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे । वहीं जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भी कई अन्य भी आकाशिय बिजली से झुलस गए ।
टिप्पणियाँ