उसहैत की बैंक में 6 दिनों से अपमानित हो रहा है तिरंगा, कहाँ है देशभक्त
बदायूँ जनमत । कुछ लोगों में दिखाबा करने की बीमारी होती है, और वह दिखाबा इस हद करते हैं फिर चाहे किसी की जान चली जाये या हिंसा फैल जाये ।
ऐसा ही हमें हमारे राष्ट्रीय पर्वों पर देखने को मिलता है । 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन कुछ लोग ऐसा दिखाबा करने हैं मानों उनसे बडा कोई देशभक्त है ही नहीं ।
धार्मिक झण्डों के साथ तिरंगा यात्रा निकालना और हुडदंग करना । अगर कोई इस हुडदंग को रोके तो बहाना मिल जाता है कि हमारे हाथ में तिरंगा था और हम तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे और कुछ देशद्रोही लोगों ने हमें तिरंगा यात्रा निकालने से रोका । फिर पथराव आगजनी और फिर गोलीबारी तक नौबत आ जाती है । यह सब भूत मात्र एक दिन के लिए ही चढता है फिर वह हमेशा के लिए शांत हो जाता है ।
बदायूँ के कस्बा उसहैत की पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में 26 जनवरी से लेकर अब तक तिरंगे का अपमान हो रहा है लेकिन अब कोई देशभक्त या तिरंगा यात्रा निकालने बाला आगे नहीं आता दिखता । ऐसा भी नहीं है कि पिछले 6 दिनों में उसहैत के एटीएम में कोई देशभक्त पैसा निकालने न गया हो । लेकिन फिर भी न जाने क्यों देशभक्त अब अंधभक्त बन गये हैं । उसहैत की पीएनबी के एटीएम में 6 दिनों से दीबार से टिका खडा तिरंगा राह देख रहा है कि कोई देशभक्त आये और हमें सही सलामत हमारे सुरक्षित स्थान तक पहुँचा दे । लेकिन भगवान जाने कोई देशभक्त इस ओर ध्यान देगा भी या नहीं..???
ऐसा ही हमें हमारे राष्ट्रीय पर्वों पर देखने को मिलता है । 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन कुछ लोग ऐसा दिखाबा करने हैं मानों उनसे बडा कोई देशभक्त है ही नहीं ।
धार्मिक झण्डों के साथ तिरंगा यात्रा निकालना और हुडदंग करना । अगर कोई इस हुडदंग को रोके तो बहाना मिल जाता है कि हमारे हाथ में तिरंगा था और हम तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे और कुछ देशद्रोही लोगों ने हमें तिरंगा यात्रा निकालने से रोका । फिर पथराव आगजनी और फिर गोलीबारी तक नौबत आ जाती है । यह सब भूत मात्र एक दिन के लिए ही चढता है फिर वह हमेशा के लिए शांत हो जाता है ।
बदायूँ के कस्बा उसहैत की पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में 26 जनवरी से लेकर अब तक तिरंगे का अपमान हो रहा है लेकिन अब कोई देशभक्त या तिरंगा यात्रा निकालने बाला आगे नहीं आता दिखता । ऐसा भी नहीं है कि पिछले 6 दिनों में उसहैत के एटीएम में कोई देशभक्त पैसा निकालने न गया हो । लेकिन फिर भी न जाने क्यों देशभक्त अब अंधभक्त बन गये हैं । उसहैत की पीएनबी के एटीएम में 6 दिनों से दीबार से टिका खडा तिरंगा राह देख रहा है कि कोई देशभक्त आये और हमें सही सलामत हमारे सुरक्षित स्थान तक पहुँचा दे । लेकिन भगवान जाने कोई देशभक्त इस ओर ध्यान देगा भी या नहीं..???
उसहैत स्थित PNB के ATM में 6 दिनों से दीबार से टिका खडा तिरंगा : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ