6 महीनों बाद ककराला के भूमाफियाओं के खलाफ हुई कार्रवाई

बदायूँ जनमत । जनपद की ककराला नगर पालिका परिषद के अंतर्गत शिकायत करने के 6 महीनों बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है । इससे नगर के भूमाफियाओं में हड़कंप मच उठा है ।
ककराला के वार्ड संख्या 16 निवासी आरिफ और मुहम्मद असलम द्वारा दिनाँक 26 अगस्त 2017 को संपूर्ण समाधान दिवस और आईजीआरएस के तहत शकील पुत्र अब्दुल, रसीद व नहीम के खिलाफ शिकायत की गई थी ।
शिकायत में कहा गया था कि शकील ने अपने घर का दरवाजा निश्चित स्थान से हटाकर करीब 5, 6 फिट आगे बड़ाकर लगाया गया है । जिससे सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण हुआ है, और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है । शिकायत के दो दिन बाद 28/08/2017 को नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा जगह का निरीक्षण कराया गया तो शिकायत सही पाई गई ।
उक्त मामले में अपर जिलाधिकारी ने दिनाँक 30/11/2017 को आई०जी०आर०एस० संदर्भ संख्या 20014917004021 संदर्भ ग्रहण किया । इसके बाद आज 6 महीनों बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई । नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मौजूद दरवाजे को हटवाने का प्रयास किया गया तो भूमाफियाओं में हड़कंप मच उठा । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'