सपा में लोकसभा को लेकर मंथन शुरू, चार टिकिट फाइनल

एस०शाहिद अली । 2014 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने अभी से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए पार्टी ने बकायदा आवेदन पत्र भी जारी किए हैं और आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 तक दी गयी थी। आवेदनकर्ताओं में से योग्य उम्मीदवार को छंटनी के माध्यम से टिकट दिया जाएगा ।
जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछले लोकसभा चुनाव में जीती गयीं 5 में से 4 सीट पर तय हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। अभी 1 सीट पर विचार विमर्श चल रहा है।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने पार्टी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों व टिकट आवेदनकर्ताओं की मीटिंग विगत दिनों लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय बुलाई थी।
पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपनी पुरानी लोकसभा मैनपुरी से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। तो वहीं अखिलेश यादव भी इस बार लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी कर्म भूमि कन्नौज को चुना है। अखिलेश यादव का कन्नौज से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
पार्टी के वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं और अक्षय यादव का फिरोजाबाद से चुनाव लड़ना लगभग तय है। वर्तमान मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव की सीट को लेकर अभी पेंच फसा है उन्हें आजमगढ़ से उतारा जाएगा या फिर किसी और सीट से अभी यह तय नहीं है। वर्तमान कन्नौज सांसद डिंपल यादव इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी जिसकी घोषणा अखिलेश यादव पहले ही कर चुके हैं।
उपरोक्त सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों और मौजूदा विधायकों के साथ संगठन को पूरी तैयारी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और सीट के लिए कैंडिडेट लगभग तय है, लोकसभा क्षेत्र आँवला जहां से पूर्व मंत्री आबिद रज़ा को टिकट मिलना लगभग तय है।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की नज़दीकियां सपा के राष्ट्रीय महासचिव व कद्दावर नेता मो.आज़म खाँ से जग ज़ाहिर हैं ।क़यास लगाए जा रहें हैं मो आज़म खाँ की ही वज़ह से पूर्व मंत्री आबिद रज़ा को आँवला लोकसभा से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग