कासगंज के दंगा पीड़ितों की गुहार पर जमीयत ओलमा हिंद ने की मदद
कासगंज जनमत । 26 जनवरी 2018 को कासगंज में हिंसा व दंगा की घटना घटित हुई जिस के चलते अनेक बड़े व्यापारियो के साथ साथ सड़क किनारे खोखा रख कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के खोखो को भी दंगाइयों ने जला डाला था । जिस से गरीबों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिस से क्षुब्ध होकर पीड़ितों ने जमीयत ओलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद मुहम्मद उसमान साहब से मदद की गुहार लगाई थी । जिसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए मानवीय अधिकारों के अन्तर्गत जमीयत के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद असद मदनी के आहवान पर राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, प्रदेश सचिव मुफ्ती ज़फर कासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब कासमी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव मुफ्ती क़ासिम रज़वी ने कासगंज पहुँच कर ज़िला अध्यक्ष शहर मुफ्ती खुबेब के आवास पर दंगा पीड़ितों के साथ बैठक की ।
बैठक में बोलते हुए जमीयत ओलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत ओलमा ए हिंद ने हमेशा जाति धर्म समुदाय का भेद मिटाकर केवल इंसानियत के लिए काम करते हुए बीमारों को इलाज, बे रोजगारों को रोज़गार, बे घरों को घर व पीड़ितों को समय पर मदद पहुँचाने का काम बिना किसी भेद भाव के किया है । यही कारण है कि जहां मुस्लिम दंगा पीड़ित छोटे, जफरुद्दीन, आले हसन, रहीस, वसीम, व चमन को नि:शुल्क खोखा दिया है तो वहीं दंगा पीड़ित हिन्दू भाई पप्पू , जय दयाल को भी खोखा प्रदान किया जा रहा है तथा सहायता से वंचित शेष पीड़ितों की मदद भी की जाएगी । बैठक को कारी मुहब्बे अली, मौलाना अब्दुर्र्ब, मुफ्ती मुनाजिर कासमी, मौलाना वासिफ जमील आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।तदोपरान्त दंगा पीड़ितों के हक़ में दुआ के बाद लगभग तीस हज़ार की लागत से बने लोहे के खोखे बांटे गए । इस अवसर पर शहर मुफ्ती मुहम्मद खुबेब , मौलाना कलीमुल्लाह जमीयत ओलमा के प्रवक्ता व सचिव हाजी तनवीर अहमद मदनी, हाफिज मेह्मूद अशरफ,मौलाना असरारउल्लाह,मौलाना जुबेर, हाफिज इकराम,मुहम्मद फाजिल मदनी,मौलाना नज्मुल हसन, मास्टर अब्दुल राऊफ, हाफिज वसीम,मौलाना यासीन,विजय कुमार मुहम्मद उमर,मुजाहिद हुसैन,आसिफ़ हुसैन,डॉक्टर साजिद सय्यद खुर्रम,उसमान, जुनैद व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
(कासगंज से नूरूल इस्लाम की रिपोर्ट)
बैठक में बोलते हुए जमीयत ओलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत ओलमा ए हिंद ने हमेशा जाति धर्म समुदाय का भेद मिटाकर केवल इंसानियत के लिए काम करते हुए बीमारों को इलाज, बे रोजगारों को रोज़गार, बे घरों को घर व पीड़ितों को समय पर मदद पहुँचाने का काम बिना किसी भेद भाव के किया है । यही कारण है कि जहां मुस्लिम दंगा पीड़ित छोटे, जफरुद्दीन, आले हसन, रहीस, वसीम, व चमन को नि:शुल्क खोखा दिया है तो वहीं दंगा पीड़ित हिन्दू भाई पप्पू , जय दयाल को भी खोखा प्रदान किया जा रहा है तथा सहायता से वंचित शेष पीड़ितों की मदद भी की जाएगी । बैठक को कारी मुहब्बे अली, मौलाना अब्दुर्र्ब, मुफ्ती मुनाजिर कासमी, मौलाना वासिफ जमील आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।तदोपरान्त दंगा पीड़ितों के हक़ में दुआ के बाद लगभग तीस हज़ार की लागत से बने लोहे के खोखे बांटे गए । इस अवसर पर शहर मुफ्ती मुहम्मद खुबेब , मौलाना कलीमुल्लाह जमीयत ओलमा के प्रवक्ता व सचिव हाजी तनवीर अहमद मदनी, हाफिज मेह्मूद अशरफ,मौलाना असरारउल्लाह,मौलाना जुबेर, हाफिज इकराम,मुहम्मद फाजिल मदनी,मौलाना नज्मुल हसन, मास्टर अब्दुल राऊफ, हाफिज वसीम,मौलाना यासीन,विजय कुमार मुहम्मद उमर,मुजाहिद हुसैन,आसिफ़ हुसैन,डॉक्टर साजिद सय्यद खुर्रम,उसमान, जुनैद व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
(कासगंज से नूरूल इस्लाम की रिपोर्ट)
टिप्पणियाँ