सपा के नेताओं ने मनाया सांसद धर्मेन्द्र का जन्मदिन
बदायूं जनमत । आज समाजवादी पार्टी के बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन सपा के नेताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद की अगुवाई में सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन युवा नेताओं ने भी मनाया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने अपने साथियों के साथ घंटा घर स्थित राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज में पौधा रोपण किया । तद्पश्चात दरगाह हज़रत शाह विलायत छोटे सरकार में ग़रीब व असहाय लोगोंसपा के युवा नेताओं ने मनाया सांसद धर्मेन्द्र का जन्मदिन को भोजन कराकर सांसद की लंबी आयु की कामना की । वहीं मो.चाहमीर स्थित युवा नेता समीर खाँ के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूँ को देश व प्रदेश में एक अलग पहचान दी हैं । बदायूँ में एतिहासिक विकास कराया हैं, जो किसी से छुपा हुआ नहीं हैं । शिक्षा के क्षेत्र में भी सांसद ने सराहनीय कार्ये किये हैं । बदायूँ का राजकीय मेडिकल कॉलेज,ओवरब्रज,बाईपास अनेकों डिग्री कॉलेज उसी कड़ी का एक हिस्सा हैं।
इस मौक़े पर तौफ़ीक़ खाँ,समीर खाँ,इमरान खाँ, अमित यादव,आमिर हुसैन,चीना,कौशल कुमार आदि मैजूद रहें ।
इस मौक़े पर तौफ़ीक़ खाँ,समीर खाँ,इमरान खाँ, अमित यादव,आमिर हुसैन,चीना,कौशल कुमार आदि मैजूद रहें ।
टिप्पणियाँ