बदायूँ में गिरे ओले फसल चौपट, दो की मौत
बदायूँ जनमत । रविवार शाम से अचानक मौसम का रूख बदल गया । मौसम की मार इस कदर पडी कि जिससे कई की मौत हो गई तो कई गंम्भीर रूप से घायल हो गये तो वहीं ओलों के गिरने से किसानों के चेहरे मुरझा गये ।
सोमवार की सुबह को फैजगंज में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है । वहीं सहसवान में गंगा स्नान कर रहे दो श्रद्धालुओं पर आकाशिय बिजली गिर गई । इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 20 से अधिक बिजली के गिरने से घायल भी हो गए ।
कुल मिलाकर सोमवार का दिन बदायूँ के लिए किसी मनहूसियत से कम नहीं था ।
सोमवार की सुबह को फैजगंज में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है । वहीं सहसवान में गंगा स्नान कर रहे दो श्रद्धालुओं पर आकाशिय बिजली गिर गई । इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 20 से अधिक बिजली के गिरने से घायल भी हो गए ।
कुल मिलाकर सोमवार का दिन बदायूँ के लिए किसी मनहूसियत से कम नहीं था ।
टिप्पणियाँ