मंगलवार को मुंबई आ सकता है श्री देवी का शव, मौत की बजह स्पष्ट

नई दिल्ली जनमत (एएनआई)। दुबई के होटल में वॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। फॉरेंसिक जांच कर रहे दुबई के डॉक्टरों ने श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी को कॉर्डियक अरेस्ट के बाद बाथटब में गिर गई थीं। गल्फ न्यूज के अनुसार श्रीदेवी के खून में एल्कोहल की मात्रा थी। इस दौरान श्रीदेवी अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं।
मंगलवार को आ सकता है शव
–– ADVERTISEMENT ––

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी के शव पर लेप की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। संभावना है कि लेप की प्रक्रिया मंगलवार को ही पूरी हो सकेगी। जिस कारण उनका शव सोमवार को भारत नहीं लाया जा सकेगा। उधर, दुबई पुलिस ने अब इस मामले को दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया है जिस कारण श्रीदेवी के परिजनों को शव लेने के लिए सरकारी वकील की इजाजत का इंतजार करना पड़ रहा है। दुबई के नियमों के मुताबिक ऐक्सिडेंटल डेथ के ऐसे मामलों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट को पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले किया जाता है। वहीं यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बताया, 'हमारा दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रहा है ताकि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आ सके। हमारी कोशिश है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'