वजीरगंज में ब्रेकर बना काल, मासूम की मौत
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला टिकट गंज निवासी अनुरूद शर्मा 26 वर्षीय अपनी बीवी प्रीति 24 वर्षीय के साथ अपने एक रिश्तेदारी में चंदौसी जा रहे थे । उनके साथ उनका 2 साल का मासूम बेटा भी था । तभी थाना वजीरगंज की रहेडिया पुलिस चौकी के सामने बना ब्रेकर काल बनकर सामने आ गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई । जिसमें प्रीति बुरी तरह से जख्मी हो गई और 2 साल के मासूम बेटे रूद्रांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
टिप्पणियाँ