लॉ कालेज गेट पर फायरिंग से हड़कम्प
बदायूं जनमत । शनिवार की दोपहर दिल्ली हाइवे किनारे स्थित बांके बिहारी लॉ कालेज के बाहर अचानक फायरिंग होने से हड़कम्प मच गया । इसकी सूचना पर पहुँची उझानी कोतबाली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
घटना का मूल कारण कालेज मे चल रही परीक्षा के दौरान नकलवाजी का बताया जा रहा है । इस सबंध मे लॉ कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक बरेली निवासी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा छूटने के बाद बदायूं नगर निवासी एक नामजद छात्र ने बदसलूकी करते हुये उन पर फायर किया है । घटना की तहरीर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस को दिये जाने की तैयारी चल रही है । वीरेंद्र पर फायर करने वाला आरोपी छात्र बदायूं नगर निवासी एक नामचीन ठेकेदार का पुुत्र बताया जा रहा है इधर उझानी कोतवाल इस मामले को नकल से जोड़कर जांच मे जुट गये हैं ।
घटना का मूल कारण कालेज मे चल रही परीक्षा के दौरान नकलवाजी का बताया जा रहा है । इस सबंध मे लॉ कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक बरेली निवासी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा छूटने के बाद बदायूं नगर निवासी एक नामजद छात्र ने बदसलूकी करते हुये उन पर फायर किया है । घटना की तहरीर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस को दिये जाने की तैयारी चल रही है । वीरेंद्र पर फायर करने वाला आरोपी छात्र बदायूं नगर निवासी एक नामचीन ठेकेदार का पुुत्र बताया जा रहा है इधर उझानी कोतवाल इस मामले को नकल से जोड़कर जांच मे जुट गये हैं ।
टिप्पणियाँ