असफल चेयरमैन साबित हुईं दीपमाला, पानी को तरसे लोग

बदायूं जनमत । कहते हैं कि कोई प्यासा हो तो पानी पिलाने के लिए लोग प्याऊ लगवातें हैं और लोगों की मदद् करते हैं। यहां तो पिछले 15 दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ले की महिलाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जाम लगाया । वहीं सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुँची पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल स्थिति की गम्भीरता को भांप कर वहाँ से खिसक लीं ।
शनिवार को मोहल्ला पनबाड़ी की महिलाओं ने पानी न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया । महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से उनके मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि पानी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में तस्सबरी, मुख्तरी, पप्पू, शबनम, रुखसाना समेत तमाम महिलाओं मौजूद थीं। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा को सुभाष चौक से तो जाम खुलवा दिया। लेकिन इधर गद्दी चौक तिराहे पर दूसरे मोहल्ले को लोगों जाम लगा दिया है। इसके बाद सीओ सिटी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'