सांसद रेणुका चौधरी पर पीएम के बयान से नाराज़ कांग्रेस ने राज्यसभा में किया हंगामा

नई दिल्ली जनमत ।  रेणुका चौधरी पर दिए गए 'रामायण बयान' ने आज राज्‍यसभा की कार्यवाही को हंगामेदार बना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यसभा में अपने भाषण के दौरान कुछ टिप्‍पणी कर दी थी जिसे लेकर कांग्रेस ने आज राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस पीएम मोदी से इस बयान पर माफी की मांग कर रही है. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.
बजट सत्र में विपक्ष ने केंद्र सरकार के सामने कई सवालों के जवाब मांगे थे जिनमें राफेल डील और नौकरियों का मुद्दा मुख्य था. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में विपक्ष कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के क्रम में एक मौका ऐसा भी आया था जब राज्यसभा में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने बहुत जोर से ठहाका लगा दिया था ।
इस पर सभापति वेंकैया नायडू गुस्‍सा हो गए थे और उन्‍होंने प्रधानमंत्री को रोकते हुए रेणुका चौधरी को गरम तेवर के साथ कहा था कि यह व्‍यवहार संसदीय नहीं कहा जा सकता. लेकिन, प्रधानमंत्री ने यह कह कर माहौल को ठंडा बनाया था कि ‘सभापति जी, मेरी प्रार्थना है आप रेणुका जी को कुछ नहीं कहें. रामायण सीरियल के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनी है.’ पीएम मोदी के इतना कहते ही राज्यसभा एक बार फिर हंसी गूंज उठी थी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'