किसानों का मोर्चा मुंबई पहुँचा समाजवादी पार्टी ने किया स्वागत

मुंबई जनमत । महाराष्ट्र के नासिक से निकला करीब ३० हजार किसानों का जत्था रविवार को मुंबई पहुंच गया है। इस जत्थे के मुंबई पहुंचने पर कुर्ला में समाजवादी पार्टी की तरफ से स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी की तरफ से मार्च में शामिल किसानों को नास्ता,चाय ,पीने के पानी अन्य वस्तुएं दी गई। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों से मुलाकात कर उन्हें जरूरी उपयोगी वस्तुएं दी। बता दें कि ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले किसान लंबे समय से कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं।  बता दें कि किसानों के इस जत्थे ने ५ मार्च को सेंट्रल नासिक के सीबीएस चौक से अपनी रैली शुरू की थी। हर रोज ३० किलोमीटर की पदयात्रा करते ये किसान १२ मार्च को विधानसभा घेरने वाले हैं। यात्रा में शामिल किसानों का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस रैली में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजन भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने किसानों के पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त की है और उनकी मांगों का समर्थन किया है। आजमी ने कहा कि किसानों को उनका हक़ मिलना ही चाहिए। इस बावत वह कई बार विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद कर चुके है और किसानों की विविध मांगों के लेकर विरोधी दलों के हल्ला बोल आंदोलन में भी शामिल हो चुके हैं। आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'