वज़ीरगंज पुलिस पर किशोरी को पीटने का आरोप
सैदपुर जनमत । जांच को आयी पुलिस पर सभासद ने महिलाओं को गाली गलौच करने व मारपीट कर ने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि घर पर आयी पुलिस ने उसकी माता व विकलांग बहन के साथ गली गलौच कर मारपीट की है। घटना के समय महिलाएं ही वघर पर थी। कस्बा के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली फातिमा पत्नी शकिर कोटेदार से राशन लेने गई थी। कोटेदार ने उन्हें राशन देने से इंकार किया तो वह बीते बुधवार को वार्ड के सभासद एहसान मलिक को साथ लेकर राशन की दुकान पर पहुंची सभासद ने राशन न देने का कारण पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई थी। सूचना पर डायल 100 भी मौके पर पहुंच गयी।इस संबंध में फातिमा ने थाने में तहरीर दी। लेकिन गुरुवार को पुलिस सभासद के यहां आ पहुची। उस वक़्त घर पर सभासद की माता जायदा बेगम, व विकलांग बहन चन्दा बी घर पर मौजूद थीं। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ गली गलौच कर मारपीट की। इस संबंध में एस ओ अमृत लाल ने बताया कि राशन डीलर के साथ हुई घटना के लिए पुलिस जांच को गयी थी। मारपीट व गली के आरोप गलत है ।
टिप्पणियाँ