ट्रेक्टर ट्राली से कुचल कर मासूम की मौत
उसहैत जनमत । आज वृहस्पतिवार शाम 4 बजे क्षेत्र के ककराला रोड़ स्थित गांव परवीन नगला के निकट बजरी व सीमेंट से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली ने 14 वर्षीय सहदेव पुत्र बवलू यादव को कुचल दिया । जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक गांव परवीन नगला का निवासी है । वहीं ट्रेक्टर और ट्राली गांव तससुरा निवासी ओमकार यादव पुत्र मलखान यादव की बताई जा रही है । गुस्साए ग्रामीणों ने ककराला रोड़ पर लगाया जाम । थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर खुलवाया जाम । ट्रेक्टर और चालक गिरफ्तार ।
टिप्पणियाँ