अन्ना आंदोलन के समर्थन में किया गया राष्ट्रराग

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर आज से प्रारंभ हो रहे अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन प्रदान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के सहयोगियों ने मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में शहीद पार्क पर सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक राष्ट्र राग का कीर्तन किया  गया । साथ ही प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
शहीद दिवस पर शहीद पार्क में भारी गन्दगी व्याप्त थी, सर्वप्रथम अभियान के सहयोगियों ने पार्क को स्वच्छ किया ।
वहीं अपने सम्बोधन में मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि वर्ष 2014 में संसद द्वारा लोकपाल अधिनियम पारित किया गया किन्तु अब तक देश को लोकपाल नहीं मिला, और न ही राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति हुई। भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही हेतु स्वतन्त्र एजेंसी की स्थापना न होना देश हित में नहीं है। अन्ना हजारे की प्रेरणा से ही भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान आरंभ किया गया है । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तमाम सहयोगी अन्ना हजारे के आंदोलन के साथ है । अन्ना आंदोलन की सफलता हेतु जनपद में भी जनजागरण अभियान निरन्तर जारी रहेगा । हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह शीघ्र लोकपाल एवं लोकायुक्त की नियुक्ति करें । किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए, चुनाव सुधार हेतु राइट टू रिजेक्ट एवं राइट टू रिकॉल का अधिकार नागरिकों को मिलें ।
कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गुप्ता, धनपाल सिंह,एम एल गुप्ता, डाल भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार, रामगोपाल,एम एच कादरी, अमन मयंक शर्मा, सुरेश पाल सिंह, अनिल  तोमर, सन्जीव , अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'