जिला योजना समीति के सदस्यों के लिए मांगे वोट, कल है वोटिंग

बदायूँ जनमत । जिला योजना समीति के सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए जिले भर की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सभासदों से वोट मांगे गए ।
सामान्य वर्ग के सदस्य मासिर खांन और ओबीसी वर्ग के लिए मुख्तरी बेगम के लिए कई युवा नेताओं ने जिले की ककराला, सहसवान, दातागंज, बदायूँ, बिसौली आदि नगर पालिकाओं और उसहैत, उसावां, अलापुर, सखानूं, वज़ीरगंज, सैदपुर आदि नगर पंचायतों के सभासदों से वोट मांगे । इस मौके पर युवा नेता आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, मुस्लिम अंसारी, शीराज़ अल्वी, अली अल्वी, सरफराज अब्बासी, गुड्डू अली, अंज़र खां, वाहिद अल्वी, शादाब सुल्तानी, आले हसन, हसरत हुसैन, प्रदीप कुमार वाल्मीकि, अशोक मौर्य, रामभजन राठौर, समशाद अंसारी, नाजिम अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे ।
यहाँ बता दें कि कल (वुधवार) को जिला योजना समीति के सदस्य पदों के लिए मतदान होना है ।

जिला योजना समीति के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते युवा नेता : जनमत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग