रोड़ होल्डअप कर बदमाशों ने वज़ीरगंज पुलिस को दी एक और चुनौती
बदायूँ जनमत । वजीरगंज थाना क्षेत्र मे एक और रोड होल्ड अप की घटना कर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे ड़ाली ! हाल ही मे वजीरगंज आंवला मार्ग पर प्राईवेट बस को चिंजरी के पास रोड होल्ड कर लूटा गया था रोड होल्ड अप की घटनाये रूकने का नाम ही नहीं ले रही है एक के बाद एक घटना हो रही है एक और रोड होल्ड अप की घटना का ताजा मामला सामने आया है बताया जा रहा है आज करीब शाम 7 बजे कर्रगांव निवासी नीरज सिहं अपनी पत्नि मंजू के साथ बरेली से दवा लेकर बाईक से अपने घर वापस आ रहे थे अचानक बदायूं मुरादाबाद हाईवे पर बनकोटा गांव के पास गररूईया मोड़ पर बाईक मे बदमाशो ने डण्डा मारा जिससे अनियन्त्रित होकर बाईक गिर गई! बदमाशो ने मौके का फायदा ऊठाते हुये बाईक सवार दंपति की जेब मे रखे 9000 रूपये और साथ आ रही उनकी पत्नि से एक सोने की चेन लेकर भाग गये । पीड़ित दंपति ने थाना वजीरगंज पुलिस को तहरीर दे दी है ।
टिप्पणियाँ