विद्युत निजीकरण से बौखलाये कर्मचारी, आबिद रज़ा से मिले

बदायूँ जनमत । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद की विद्युत वितरण व्यवस्था निजी फ्रेंचाइजी को सौंपने के विरोध में सपा के पूर्व मंत्री व विधायक आबिद रजा को अधिशासी अभियंता छैल बिहारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के पक्ष में तथा निजीकरण के विरोध में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने अपना समर्थन पत्र महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम प्रेषित किया । अपने समर्थन पत्र में पूर्व मंत्री द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में संज्ञान लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बेरोजगार भरे दौर में उत्तर प्रदेश के बड़े उपक्रमों में एक विद्युत विभाग के लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, गरीब जनता से प्राइवेट फ्रेंचाइजी मनमाना शुल्क वसूल करेंगी । बदायूँ की गरीब जनता पर बहुत भार पड़ेगा पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निराधार तत्वों पर किए जाने वाले निजी कारणों को समाप्त करने हेतु समुचित आदेश प्रदान करने की कृपा करें ताकि, गरीब जनता पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को रोका जा
सके । पूर्व मंत्री श्री रजा ने कहा कि अगर अपनी हिटलरशाही के चलते भाजपा सरकार ने निजीकरण कर भी दिया तो सपा की सरकार आने पर बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव के सहयोग से अखिलेश यादव से अनुरोध कर निजी कारण को समाप्त कर पुनः पुरानी व्यवस्था लागू कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
ज्ञापन देने वालों में अधिशासी अभियंता छैलबिहारी अधिशासी अभियंता एस०सी० सागर, अवर अभियंता बिजेंदर सिंह, सहायक अभियंता दुर्गेश चौरसिया, सहायक अभियंता चंद्र कुमार पटेल, क्लर्क समरजीत एसडीओ एसपी पांडे, सहायक अभियंता पवन सिंह, सहायक अभियंता सुरेश, सहायक अभियंता एस एन सिंह आदि मौजूद रहे ।

पूर्व सदर विधायक व मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग