अन्ना आंदोलन के समर्थन में पीएम को प्रेषित किया पत्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर 23 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रहे अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन प्रदान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है । पत्र में मांग की है कि शीघ्र लोकपाल एवं लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए , चुनाव सुधार हेतु राइट टू रिजेक्ट एवं राइट टू रिकॉल का अधिकार नागरिकों को मिलें ।
टिप्पणियाँ