गैंगस्टर का इनामी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर एवं वीरेंद्र सिंह यादव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त रूपराम पुत्र दिलाराम निवासी मोहल्ला जालंधरी सराय थाना कोतवाली को आज सुबह ज्यारत के पास से गिरफ्तार किया गया ।
कोतवाल ओंमकार सिंह ने बताया कि अभियुक्त थाना कोतवाली के मुकदमा अपराध संख्या 105/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं वांछित था । साथ ही कप्तान द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 1000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था । अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व धोखाधड़ी कर जालसाजी से दूसरों की संपत्ति का प्रतिरूपण करते हुए संपत्ति के बैनामा आदि अपराध कारित किए थे । इस गैंग के अन्य साथी वालेराम पुत्र जिलेराम 5 दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है । एक अन्य साथी दीपचंद अभी भी वांछित चल रहा है । अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर वर्ष 2012 में मुकदमा अपराध संख्या 789 व 372 वर्ष 2016 धाराएं 420 416 400 18426 447 469 474 120 बी आईपीसी आदि पंजीकृत हैं । कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया है ।
कोतवाल ओंमकार सिंह ने बताया कि अभियुक्त थाना कोतवाली के मुकदमा अपराध संख्या 105/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं वांछित था । साथ ही कप्तान द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 1000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था । अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व धोखाधड़ी कर जालसाजी से दूसरों की संपत्ति का प्रतिरूपण करते हुए संपत्ति के बैनामा आदि अपराध कारित किए थे । इस गैंग के अन्य साथी वालेराम पुत्र जिलेराम 5 दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है । एक अन्य साथी दीपचंद अभी भी वांछित चल रहा है । अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर वर्ष 2012 में मुकदमा अपराध संख्या 789 व 372 वर्ष 2016 धाराएं 420 416 400 18426 447 469 474 120 बी आईपीसी आदि पंजीकृत हैं । कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया है ।
टिप्पणियाँ