ककराला के भ्रष्ट कोटेदार से विभाग ने मांग स्पष्टीकरण
बदायूँ जनमत । ककराला नगर पालिका परिषद के दर्जन भर लोगों की शिकायत पर कोटेदार नीरज गुप्ता के खिलाफ शासन स्तरीय जांच के आदेश जारी हुए, तो विभाग द्वारा जांच की गई । जांच में कोटेदार के खिलाफ खुलकर आई जनता के चलते विभाग ने भ्रष्ट कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा है ।
मामला ककराला के वार्ड संख्या 14 का है जहाँ कोटेदार नीरज गुप्ता की दबंगई के चलते पात्र लोगों को राशन और मिट्टी का तेल न देने को लेकर वार्ड के फहीम पुत्र अल्ली खाँ, राशिद खाँ पुत्र गालिब खाँ, दिलशाद खाँ पुत्र फिरासत खाँ, वज़ीर अहमद पुत्र अमीर हसन आदि ने मुख्यमंत्री और खाद्य एवं रसद विभाग को शिकायती पत्र भेजकर दबंग कोटेदार की दबंगई की शिकायत की थी । शिकायत पर शासन द्वारा संबंधित विभाग को जांच के आदेश जारी किये गये, जिसके चलते सदर तहसील के सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश द्वारा ककराला पहुँचकर जांच की गई । सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि जांच में लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों ने खुलकर कोटेदार नीरज का विरोध किया और राशन व मिट्टी का तेल न देने कि बात कही है । इसके चलते कोटेदार से स्पष्टीकरण मांग गया है । आदेश मिलने पर दबंग कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी ।
ककराला में कोटेदार की जांच करते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश : जनमत । |
टिप्पणियाँ