मासूमों से मजदूरी करा रहा था ठेकेदार, चाइल्ड लाइन ने लिया एक्शन

उसहैत जनमत । क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर नगला (मस्जिद नगला) में प्रधान द्वारा बनवाये जा रहे नाले पर नावालिग बच्चों के मजदूरी करने की सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की ।
जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण ने चाइल्ड हैल्पलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर फोन सूचना दी कि ठेकेदार गांव के मासूमों से मजदूरी करवा रहा है । तभी कोलाब के आदेशनुसार चाइल्ड लाइन टीम से किशन लाल व सुनील कुमार ने मौके पर पहुँचकर मजदूरी कर रहे दो मासूमों इकरार पुत्र इसरार निवासी वार्ड नंबर चार उसहैत व एक अन्य 15 वर्षीय बच्चे को कार्य मुक्त कराया गया ।
यह कोई पहली घटना नहीं है जहाँ सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के निर्माण में मासूम मजदूरी कर रहे हो । कम पैसों के चक्कर में अक्सर ठेकेदार बच्चों से मजदूरी करवाते हैं ।

मजदूरी कर रहे बच्चे से पूछताछ कर रहे चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग