शाह अल्वी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने किया होटल का उद्घाटन

बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने शहर के मोहल्ला चौधरी सराय शाह विलायत रोड पर हुसैनी होटल का उद्घाटन किया ।
होटल के मालिक वसीम अल्वी ने कहा हुसैनी होटल पर शहर का सबसे सस्ता और अच्छा खाना उपलब्ध कराया जायेगा । इस अवसर पर मुख्यार अहमद "बाबा" मोहम्मद शीराज़ अल्वी, अली अल्वी, अख्तर अल्वी, फिरोज अल्वी, शानू अल्वी, वाहिद अल्वी, फहीम अल्वी आदि उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया