कुशीनगर में 13 स्कूली बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया दुख, मुख्यमंत्री ने दिया मुआवजा
कुशीनगर जनमत । स्कूली वैन चालक की लापरवाही के कारण आज सुबह कुशीनगर में इस हादसे में मृतकों की संख्या 17 पहुंच गई है। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली वाहन के आ जाने से 17 बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक कान में ईयर फोन लगा रखा था और उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। स्कूली वाहन में सवार बच्चे रुकने के लिए चिल्लाते रहे। चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरा वाहन फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। दुदही - रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही वाहन चढ़ा, तभी सिवान से गोरखपुर जा रही सवारी गाड़ी आ गई। ट्रेन से टक्कर के बाद वाहन के परखचे उड़ गए। 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया । वारदात के वक्त मौके पर मौजूद एक बाइक सवार ने कहा कि ट्रेन हॉर्न बजा रही थी। बावजूद इसके वैन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और क्रासिंग पार करने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन 50 मीटर दूर जाकर गिरी।
ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन स्पीड इतनी थी की हादसा टाला नहीं जा सका। वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि वैन ड्राइवर ने कान में ईयर फोन लगा रखा था। उसने ट्रेन को देखा, लेकिन जल्दबाजी की वजह से क्रासिंग पार करने की कोशिश की।
चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। इस घटना के बाद वहां पर कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी वैन फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई।दुदही बाजार के डिवाइन स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही - रजवाबर समपार फाटक विहीन क्रासिंग पर जैसे ही वैन चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वैन चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि, इस हादसे की जानकारी से दुख में हूं। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।
स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 23-24 बच्चे सवार थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। इस हादसे की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए । घटनास्थल पर कोहराम मचा है। मृतकों के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेल मंत्री ने जताया दुख
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। ये उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों को हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
इस हादसे पर डीजीपी ओपी सिंह दुख जताते हुए कहा कि मौके पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है। रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि फिलहाल घायलों को उचित इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है। गलती किसकी है यह जांच का विषय है। जांच के बाद जिम्मेदारी तय होगी और भविष्य में ऐसा हादसा न हो यह भी सुनिश्चित की जाएगी।
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
1-अकरम पुत्र फरहान, 2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना, 3- अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी,4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर, 5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर , 6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, 7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, 8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह, 9-साजिद व 10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली। मरने वाले तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है ।
टिप्पणियाँ