मच्छरों से परेशान उसहैतवासियों ने कहा चेयरमैन साब, कहाँ है 7 लाख की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन
उसहैत जनमत । गर्मी की मार और मच्छरों के प्रकोप से नगर में हाहाकार मचा हुआ है । दिनों दिन मच्छरों के बड़ते प्रकोप से बीमारी फैलने की भी आशंका जताई जा रही है । ऐसे में नगर पंचायत में मौजूद सात लाख रूपयों की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन होने के बावजूद फागिंग न होने पर नगर वासियों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिये हैं ।
नगर के कुछ युवाओं ने फागिंग कराने की माँँग को लेकर डीएम को एक पत्र लिखा है । पत्र में प्रमुखता से यह बात कही गई है कि नगर पंचायत प्रशासन के पास सात लाख रूपयों की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन मौजूद है, जो शायद तीन साल पहले ही मंगवाई गई है । जनहित में सात लाख रूपये खर्च करने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन जनता को मच्छरों से छुटकारा नहीं दिला पा रहा है । यह एक चिंता का विषय है ।
उधर इस मामले में जनमत एक्सप्रेस ने चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि मशीन खराब पड़ी है जिसके चलते नगर में फागिंग नहीं हो सकी है । डीएम के निर्देशानुसार जल्द ही नगर में दवाई का छिड़काव कराया जायेगा ।
नगर के कुछ युवाओं ने फागिंग कराने की माँँग को लेकर डीएम को एक पत्र लिखा है । पत्र में प्रमुखता से यह बात कही गई है कि नगर पंचायत प्रशासन के पास सात लाख रूपयों की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन मौजूद है, जो शायद तीन साल पहले ही मंगवाई गई है । जनहित में सात लाख रूपये खर्च करने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन जनता को मच्छरों से छुटकारा नहीं दिला पा रहा है । यह एक चिंता का विषय है ।
उधर इस मामले में जनमत एक्सप्रेस ने चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि मशीन खराब पड़ी है जिसके चलते नगर में फागिंग नहीं हो सकी है । डीएम के निर्देशानुसार जल्द ही नगर में दवाई का छिड़काव कराया जायेगा ।
बदायूँ के कस्बा उसहैत का नगर पंचायत कार्यालय : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ