कोतवाल ललित मोहन की छुट्टी इंद्रेश को मिली दातागंज की कमान

बदायूँ जनमत। आज ज़िले के तेज़तर्रार एसएसपी अशोक कुमार ने दो सीओ के साथ साथ एक थाना प्रभारी को बदला जिसमे सीओ क्राइम का कार्येभार संभाल रहे व पूर्व में सहसवान सर्किल की कमान संभाल चुके इरफान नासिर खान को बिल्सी सर्किल का चार्ज दिया गया वही बिल्सी व सहसवान दोनो सर्किल देख रहे सीओ राघवेंद्र सिंह को सहसवान सर्किल का चार्ज दिया गया साथ ही साथ लंबे समय से अबकाश पर होने की वजह से इस्पेक्टर दातागंज ललित मोहन की जगह एसएसपी ने पीआरओ इंद्रेश सिंह को दातागंज का प्रभारी बनाया गया है ।

दातागंज के नवागत कोतवाल इंद्रेश सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया