जनजागरूक स्वच्छता अभियान के तहत उसहैत के वार्ड पाँच में हुई विचार गोष्ठी

उसहैत जनमत । स्वच्छ भारत मिशन के जनजागरूक स्वच्छता अभियान के तहत नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने नगर के कई वार्डोंं में विचार गोष्ठियों को संबोधित किया । इसी क्रम में वार्ड पाँच के सभासद आले हसन द्वारा घाँस मण्डी में गोष्ठी का आयोजन कराया गया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें और हमारे समाज को अगर बीमारी मुक्त करना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा । साथ ही उन्होंने पॉलीथिन के प्रकोप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । वहीं मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उनके विचारों को गम्भीरता से लिया गया । इस मौके पर नूरी हसन, बली मुहम्मद, लकी गुप्ता, छोटे मंसूरी, तैय्यब, तजम्मिल हसन, यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे ।

विचार गोष्ठी करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'