रविवार को होगी मुस्लिम युवाओं को जागरूक करने वाली आईआईबी की वर्कशॉप

बदायूँ जनमत । कौमो मिल्लत के लिए काम कर रहा इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा सैकड़़ों मुस्लिम युवाओं को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है । इसका आयोजन 29 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के अलहम्द मैरिज लॉन में होगा । इसमें केवल इण्टर उत्तीर्ण कर चुके मुस्लिम युवा ही भाग ले सकते हैं । 
उक्त जानकारी देते हुए इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी के निर्देशन में होगा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी करेंगे और मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ज़फरयाब जीलानी साहब होंगे । इनके अलावा एक्सपर्ट के रूप में जेएमआई यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर मुहम्मद इल्यास, एएमयू से प्रोफेसर मुहीबुल हक़, आजाद यूनिवर्सिटी लखनऊ से प्रोफेसर उमर मंजर, लखनऊ लॉ डिपार्टमेंट से प्रोफेसर अब्दुल हफीज गाँधी, यूपी कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन महिला एवं बाल विकास विभाग यूपी सरकार से कमर आलम खाँन, उर्दू इंकलाब के संपादक डॉक्टर हाफिज़ यामीन अंसारी, शोसल एक्टिविस्ट एवं जमहूरियत डॉटकॉम के संपादक मुसीहुज्जमा अंसारी, एएमयू लॉ फेकल्टी से डॉक्टर तारिक, मुफ्ती शाने आलम, मौलाना मुमताज़ हैदर, बीडी नकवी, मौलाना अनबर अली सुहेल फरीदी सज्जादानशीन खानकाहे फरीदीया, रासिख मियाँ कादरी सज्जादानशीन खानकाहे बन्नेर शरीफ बुलंदशहर, मुहम्मद इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियाँ सज्जादानशीन खानकाहे शम्सीया तिलहर आदि शामिल होंगे । वर्कशॉप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं जो मुस्लिम युवा वर्कशॉप में भाग ले रहे हैं वह निश्चित समय पर कार्यक्रम में पहुँचें । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग