गाँधी ग्राउंड में सर्वसमाज ने मनाई अंबेडकर जयंती मुख्य अतिथि रहे सांसद धर्मेंद्र यादव

बदायूँ जनमत । संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई पार्कों में लगी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संस्कृति संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए हाथी पार्क के नाम से प्रसिद्ध अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष आर पी त्यागी ने शोभा यात्रा को पंचशील की झंडी दिखाकर रवाना किया पार्क में लगी अंबेडकर प्रतिमा पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल इंचार्ज जयपाल सिंह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राममूर्ति लाल एडवोकेट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर लेखराज जाटव, जिला अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार गौतम, जिला प्रभारी डॉ कांति कुमार, मनोज कश्यप आदि बसपाइयों ने माल्यार्पण किया अंबेडकर पार्क से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी ग्राउंड में जाकर संपन्न हुई यहां मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने करोड़ों दलितों, शोषितों, पिछड़ों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया उसके लिए समाज हमेशा ऋणी रहेगा उन्होंने कहा कि समाज में फैली छुआछूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बाबा साहब ने बहुत से आंदोलन किए उन्होंने बताया कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कई बार पत्र लिखकर इस विषय पर चर्चा की सभा में हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयाई मौजूद रहे सामाजिक संस्थाओं में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा सुरक्षा समिति बदायूं के संयोजक कुंवर हर्षवर्धन, डॉ लेखराज सिंह , आरपी त्यागी, भीमसेन सागर, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया यहां सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने की शपथ ली इस दौरान आनंद एडवोकेट अरुण कुमार शिवकुमार भारत सिंह जाटव आदि लोग मौजूद रहे
अंबेडकर समाजवादी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने अपने कार्यालय में डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए नगर पालिका बदायूं के कार्यालय में भी बाबा साहब की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई वही विद्यावती वैदिक इंटर कॉलेज केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज सिंगलर मिशन गर्ल्स पर्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज महिला इंटर कॉलेज गिदो देवी महाविद्यालय आदि विभिन्न संस्थानों में डॉक्टर अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'