उसहैत में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फाँसी की माँग
उसहैत जनमत । जम्मू कश्मीर के कठुआ, अमेटी, सासाराम और उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर बदायूँ के कस्बा उसहैत में भी कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन किया गया ।
मंगलवार को देर शाम नगर के शिक्षित व समाजसेवी वर्ग के युवाओं ने नगर पंचायत कार्यालय से कैंडल मार्च को आरम्भ किया । हाथों में इंसाफ की मांग की तख्तियां और मोमबत्तियों को लेकर दर्जनों युवा मैन रोड होकर कटरा तिराहे तक पहुँचे । वहाँ जाकर कैंडल मार्च का समापन किया गया । समाजसेवी व इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के जिला ज्वाइंट सैक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि देश में बढ़ती मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाएँ किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहीं हैं । इससे पहले हम सभी को धर्म व जाति से ऊपर उठकर एकत्रित होकर इसका हल निकालना चाहिए । युवाओं ने उन्नाव, सासाराम, अमेठी और कठुआ जैसी घटनाओं की निंदा की साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की माँग की गई । वहीं आठ वर्ष की मासूम आसिफा के लिए दुआएँ मगफिरत भी कघ गई । इस मौके पर सभासद आले हसन, हसरत हुसैन, गुलजार हसन, अयान हसन तजम्मिल, मखदूम फैसल, मुशाहिद अली, मोहसिन, शाहरूख खाँन, फरदीन, आदिल, आरिफ, बब्बन आदि युवा मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ