रेप काण्डों को लेकर शिक्षित युवा वर्ग बदायूँ के तत्वावधान में निकाला गया कैंडल मार्च

बदायूँ जनमत । देश में हो रहीं कठुआ, उन्नाव, सासाराम एंव अमेठी जैसी अमानवीय घटनाओं की निंदा करते हुए शिक्षित युवा वर्ग बदायूं के तत्वावधान में एक शांतिमय कैंडल मार्च का आयोजन घंटाघर से लाबेला चौक तक किया गया । जिसमें सभी जनपद के सभी समाजिक संगठनों एंव युवाओं ने यह मांग रखी कि बलात्कार की सज़ा सिर्फ और सिर्फ मौत होनी चाहिये, जिससे भविष्य में इन घिनौने अपराधों पर अंकुश लग सके ।
इस अवसर पर आमिर सुल्तानी,  मोहम्मद शीराज़, आलम, मुस्लिम अंसारी, सरफराज अब्बासी, अली अल्वी, अजमल खां, रोहित जाॅन्टी वाल्मीकि, डॉ इत्तेहाद आलम, नूरूसुबाह नकवी, वसीम अहमद अंसारी, साहिबे आलम, फरहान, अज़हर, रईस, सचिन सूर्यवंशी, नाजिश अल्वी, फरहत हुसैन, अनस आफताब, आरिफ अंसारी नज्मी आदि उपस्थित रहे ।

बदायूँ में कैंडल मार्च निकालते हुए शिक्षित युवा वर्ग के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया