दस्तारबंदी : नजीब हैदर मियाँ की सदारत में मुख्य अतिथि होंगे आबिद रज़ा

बदायूँ जनमत । मोहल्ला कबूलपुरा छोटे सरकार रोड पर स्थित दारुल उलूम शाहे विलायत दीनी तालीम के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। यहां इस साल 35 बच्चों ने हाफिज और कारी का कोर्स पूरा किया है। और इसी क्रम में  22 अप्रैल को जश्ने दस्तारबंदी  होने जा रहा है जिसमे 35 बच्चों को सनद और दस्तार से नवाजा जाएगा। मारहरा शरीफ खानकाह के सज्जादानशीन हजरत नजीब मियां अपने हाथों सर पर पगड़ी बाँध कर सनद देंगे।
दारुल उलूम शाहे विलायत में जश्ने दस्तारबंदी की तैयारियां मुक्कमल हो चुकी हैं। जलसे में देश भर के उलमा अपनी तकरीर पेश करेंगे। पूर्वमंन्त्री एवं पूर्व सदर विधायक आबिद रजा इस जलसे के मेहमाने खुसूसी होंगे। खानकाह आलिया बरकातिया के सज्जादानशीन हजरत नजबी हैदर मियां की सदारत में यह जलसा आयोजित होगा।
इसके अलावा बरेली से अनस रजा, अफरोज रजा, बिहार से मुफ्ती मतीउर्रहमान, अरशद रजा, फारूक अहमद, मौलाना यासीन उसमानी, यूसुफ अजीजी, फैजाबाद से अनवार अहमद, जुल्फिकार अली, सरफराज अली, अशरफ अली, कासगंज से कतमीर अहमद, अलीगढ़ से कारी हामिद मियां, दिल्ली से सुहेल अहमद कादरी, बनारस से नूर आलम, ग्वालियर से मुहम्मद जफर, अताउल मुस्तफा, खलीकुर्रहमान, दिल्ली से अब्दुल रशीद आदि उलमा ए इकराम भारत के कोने कोने से तशरीफ़ ला रहे है इसके अलावा मशहूर नात ख्वां मुनाजिर हुसैन भी नातिया कलाम पेश करेंगे।
दारुल उलूम शाह विलायत के मीडिया प्रभारी सरताज खान ने बताया कि जलसे के दौरान बिहार , राजस्थान ,बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, बनारस आदि जगहों के 35 हफीज़ो को दस्तार और सनद से नवाजा जाएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग